रांची कोलकाता में बीती रात कांग्रेस के तीन विधायक को बड़ी नगदी के साथ कोलकाता पुलिस ने पकड़ा था।जिसके बाद पूछताछ के लिए तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का नेमप्लेट भी लगा था।पुलिस की ये कारवाई उसे गुप्त सूचना प्राप्त होने पर विशेष चेकिंग अभियान लगा कर की थी।

अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराते अनूप सिंह और राजेश ठाकुर

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 3 विधायकों से भारी रकम बरामदगी मामले में प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप पर कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि तीनों विधायकों को फिलहाल पार्टी से सस्पेंड किया जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई होगी। आलमगीर आलम के इस बयान के कुछ देर बाद ही पार्टी की ओर से तीनों विधायकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने दी।

विधायक दल के नेता आलमगीर ने कहा है तीनों विधायक के रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भी भेज दिया जाएगा। इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह तीनों विधायक ही बता पाएंगे इतना पैसा कहां से आया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल के दिनों में गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने में केंद्र लगा है,उसी तरह अब केंद्र की नजर झारखंड पर है,यह बात सामने आ गई है।

इधर रांची के अरगोड़ा थाने में कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन कोंगाड़ और राजेश कच्छप के खिलाफ सरकार गिराने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। बेरमो विधायक अनूप सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। अनूप के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थाना पहुंचे हैं थाना प्रभारी ने बताया कि f.i.r. दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...