शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का शेड्यूल जारी: जानिए किस दिन किस विषय की होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड कब आएगा

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार की शाम जारी कर दिया है। विभिन्न श्रेणी के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन सात से 16 दिसंबर तक एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया जाएगा

सभी श्रेणी की परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं है (BPSC Negative Marking)। इसके साथ ही एक ही पेपर में भाषा, सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के प्रश्न होंगे। भाषा के 30 अंकों में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। मेधा सूची सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के 120 में प्राप्त अंक के आधार पर बनेगी। विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सात दिसंबर को लिखित परीक्षा पिछला वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग नौ व 10 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में वर्ग छह से 10 तक के लिए आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड कब आएगा?

बिहार लोग सेवा आयोग दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती कर रहा है। इस चरण में तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा की प्रक्रिया पूरी की है। वही 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर शुल्क जमा नहीं किया है, उनका रजिस्ट्रेशन स्वतः रद्द हो जाएगा।

बीपीएससी की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन से 7 से 12 दिसंबर के बीच होगा। वहीं, एडमिट कार्ड 5 दिसंबर तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Admit Card ऐसे करें Download

  1. अभ्यर्थी को सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर उपलब्ध ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. यह लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थी को ‘Bihar Teacher Phase 2 Exam 2023’ विकल्प चुनना होगा।
  4. इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और टोल नंबर डालें।
  5. फिर ‘Download Admit Card’ बटन पर क्लिक करें।

Related Articles