झारखंड : 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेंगी चक्रधरपुर रेल मंडल की 16 ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

Jharkhand: 16 trains of Chakradharpur Railway Division will be canceled from 15 July to 2 August, read this news before traveling

अगर आप 15 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के बीच ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुल 16 ट्रेनें इन तारीखों में रद्द रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला आदित्यपुर-गमहरिया सेक्शन में ट्रैक रिन्यूअल (लाइन मरम्मत) के चलते लिया है।

क्यों रद्द की गई ट्रेनें?

रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, 15 जुलाई से 2 अगस्त तक हर दिन 5.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान TRT मशीन से रेल पटरियों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके चलते 16 ट्रेनों को रद्द, 8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट और 5 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा।

इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना जारी कर दी है।


इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द:

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को:

  • 18601/18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस

  • 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी

  • 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला मेमू

  • 68086/68085 बरकाकाना-टाटानगर मेमू

  • 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर मेमू

19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को:

  • 68003/68004 टाटानगर-गुवा मेमू

15, 22, 29 जुलाई को:

  • 68125/68126 बड़बिल-टाटानगर मेमू

Related Articles