झारखंड में अभी नहीं मिलेगी शराब, ऑडिट अधूरा, सभी दुकानें बंद
Liquor will not be available in Jharkhand right now, audit incomplete, all shops closed

झारखंड में शराब प्रेमियों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि राज्य की सभी शराब दुकानें फिलहाल बंद हैं। इसका कारण है राज्यव्यापी ऑडिट और हैंडओवर-टेकओवर प्रक्रिया का अब तक पूरा नहीं होना।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 5 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन अब तक 1453 में से केवल 750 दुकानों का ऑडिट ही पूरा किया जा सका है। इसके चलते बाकी दुकानों में शराब की बिक्री शुरू नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं, जिन दुकानों का ऑडिट पूरा हो चुका है, वे भी अभी तक बंद हैं क्योंकि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया अधूरी है।
क्या हो रहा है ऑडिट में?
ऑडिट प्रक्रिया के तहत दुकानों में उपलब्ध शराब के स्टॉक, बिक्री का ब्योरा और जमा की गई राशि का गहन सत्यापन किया जा रहा है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक दुकानें नहीं खोली जाएंगी। प्रशासन की ओर से सभी जिलों को अगले सप्ताह तक ऑडिट कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
व्यापारियों की मांग
झारखंड शराब व्यापारी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि हैंडओवर-टेकओवर में देरी की वजह से शराब की आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने मांग की है कि प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और राज्य में नई उत्पाद नीति जल्द लागू की जाए, ताकि व्यवस्थित संचालन शुरू हो सके।