झारखंड: आज नहीं मिलेगी कहीं भी शराब, संडे का मजा शराब के शौकिनों के लिए होगा किरकिरा, जानिये क्या है वजह

Jharkhand: Liquor will not be available anywhere today, Sunday's fun will be spoiled for liquor lovers, know what is the reason

Jharkhand Dry Day: शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर है। आज शराब नहीं मिलेगी। जाहिर है आज शराब के शौकिनों के संडे का मजा किरकिरा होने वाला है। प्रदेश में आज शराबबंदी को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक छह जुलाई यानि आज रांची जिले में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है।

 

इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा शुष्क दिवस पर रांची जिले की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बंद रखने का आदेश दिया गया है।

 

अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के लिए सघन गश्ती एवं छापामारी का आदेश दिया गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा ड्राई डे (छह जुलाई 2025) पर किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध से सभी अनुज्ञाधारियों को अवगत कराने एवं बंद रखने के आदेश का सख्ती से अनुपालन का आदेश दिया गया है।

Related Articles