झारखंड: मंत्री हफीजुल हसन के हार्ट का आपरेशन सफल, लेकिन किसी को मिलने की इजाजत नहीं, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिया अपडेट

Jharkhand: Minister Hafizul Hasan's heart operation successful, but no one is allowed to meet him, Health Minister Irfan Ansari gave an update

रांची। मंत्री हफीजुल हसन के हार्ट का आपरेशन गुड़गांव के मेदांता में हुआ है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। लेकिन संक्रमण के खतरे की आशंका से उनसे मिलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा रही है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शनिवार को आज गुड़गांव स्थित मेदांता – द मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे।

 

 

इस दौरान उन्होंने विश्व के सबसे प्रतिष्ठित कार्डियोवैस्कुलर सर्जनों में से एक और अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन जी से मुलाकात की। इरफान अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ. त्रेहन ने बताया कि कल हफीजुल हसन का हृदय का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है।

 

 

डाक्टर त्रेहान ने बताया कि ईश्वर की कृपा और डॉक्टरों की मेहनत से अब वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और आने वाले तीन से चार दिनों में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे। फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए उनसे मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है। इरफान अंसारी ने डाक्टर त्रेहान को उनके सफल ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

 

इस दौरान डॉ. त्रेहन जी से झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विस्तृत चर्चा भी की। मैं सभी लोगों को आश्वस्त करता हूँ कि हमारे मंत्री जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और वे जल्द ही झारखंड लौटकर अपने कर्तव्यों का पुनः निर्वहन करेंगे।

Related Articles