भोजपुरी स्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह लड़ेगी चुनाव, जहां से पति हारे चुनाव, वहीं दांव आजमाने की कर रही तैयारी , जानिये किस पार्टी की टिकट पर कहां से लड़ेगी चुनाव
Bhojpuri star Pawan Singh's wife Jyoti Singh will contest the election from where her husband lost the election, she is preparing to try her luck there, know from where she will contest on which party's ticket

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। खबर है कि वो विकासशाली इंसान पार्टी यानि वीआईपी पार्टी से उम्मीद बनेगी। वो जल्द ही वीआईपी पार्टी ज्वाइन करने वाली है। पुख्ता खबर आयी है कि ज्योति सिंह अब अभिनय की दुनिया से निकलकर राजनीतिक मंच पर कदम रखने की तैयारी में हैं।
महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल होने कोलेकर पार्टी के अंदर तैयारी हो गयी है। चर्चा है कि ज्योति सिंह बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट संसदीय सीट से किस्मत आजमाई थी, जहां उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से था। हालांकि, दोनों को हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि काराकाट के अलावे ज्योति सिंह की नजर दो अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर भी उनकी नजर है। बताया जा रहा है कि ज्योति सिंह का रोहतास जिले में अच्छा जनाधार माना जाता है। हाल ही में वह एक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रोहतास पहुंची थीं, जहां बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी छवि एक संवेदनशील और मजबूत महिला की बनी है, जो लोगों से सीधे जुड़ती हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ज्योति सिंह की लोकप्रियता और जनसंपर्क किसी भी पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर वे वीआईपी पार्टी में शामिल होती हैं तो महागठबंधन को महिला मतदाताओं और युवाओं के बीच एक नया चेहरा मिल सकता है।