“एक पेड़ आपके नाम” के तहत जिले के उपायुक्त एवम आलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण…8 फीट लंबा पेड़ लगाकर की शुरुवात

सरायकेला खरसावां छठ पूजा के अवसर पर संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा “एक पेड़ आपके नाम” कार्यक्रम के तहत त्योहार वृक्ष का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 8 फीट ऊंचा पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण की स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया।

जिले के आलाधिकारी वृक्षारोपण करते हुए

मौके पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, उनकी धर्मपत्नी रीमा जी, एसपी आनंद प्रकाश,जिला सत्र मुख्य न्यायाधीश विजय कुमार, अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, एवम संस्थान के ऑक्सीजन मेन के नाम से प्रचलित दिग्विजय भारत उपस्थित थे। सभी ने मिलकर संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हरियाली थीम योजना के तहत वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त ने संस्थान के सभी सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए छोटे बड़े हर अवसर पर पौधारोपण करने चाहिए। खास कर जन्म दिन या त्योहार पर एक पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने संस्थान की हरियाली थीम जो “दस बहाने पेड़ लगाने के” तहत दिग्विजय भारत का पौधारोपण अभियान को सराहा।

Related Articles