फरवरी-मार्च की खेती 2025 : फरवरी मार्च मे करे इन सब्जियों की खेती 44 दिनों मे होगी छप्पर फाड़ कमाई
फरवरी-मार्च की खेती 2025 : फरवरी मार्च मे करे इन सब्जियों की खेती 44 दिनों मे होगी छप्पर फाड़ कमाई

फरवरी-मार्च की खेती 2025 : फरवरी मार्च मे करे इन सब्जियों की खेती 44 दिनों मे होगी छप्पर फाड़ कमाई गेहूं की कटाई के बाद खाली पड़े खेतों में इस सब्जी की बुआई की जा सकती है ये सब्जी की अगेती खेती बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
फरवरी-मार्च की खेती 2025 : फरवरी मार्च मे करे इन सब्जियों की खेती 44 दिनों मे होगी छप्पर फाड़ कमाई
फरवरी-मार्च के महीने में इस सब्जी की करें बुआई
फरवरी का महीना शुरू हो गया है कुछ महीने बाद गेहूं की कटाई का समय आ जाएगा। फसल की कटाई पूरी होने के बाद और अगली फसल खेतों में लगाने के बीच काफी समय बचता है इस बचे हुए समय में किसान अपने खेतों में इस सब्जी की बुआई कर सकते है इस सब्जी की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है पूसा भिंडी-5 किस्म की खेती की ये भिंडी की एक उन्नत किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
फरवरी-मार्च की खेती 2025 ऐसे करें खेती
अगर आप पूसा भिंडी-5 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पूसा भिंडी-5 किस्म की खेती के लिए रेतीली दोमट, भुरभुरी और कार्बनिक तत्वों से भरपूर मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है इसकी बुआई समतल क्यारियों में करनी चाहिए। इसकी बुआई के लिए बसंत-गर्मी के मौसम में 12-15 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की ज़रूरत होती है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुआई के बाद पूसा भिंडी-5 किस्म की फसल करीब 44 दिनों में तैयार हो जाती है।
फरवरी-मार्च की खेती 2025 कितनी होगी कमाई
अगर आप पूसा भिंडी-5 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमाडं बाजार में बहुत होती है। एक हेक्टेयर में पूसा भिंडी-5 किस्म की खेती करने से करीब 18 टन हरी फलियां मिल सकती है आप इसकी खेती से करीब 3 से 4 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। पूसा भिंडी-5 किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।