WhatsApp में चैटिंग के साथ अब कर पाएंगे ये काम, वेब यूजर्स का काम हो जायेगा आसान, ये है अपकमिंग फीचर

WhatsApp new Feature: अगर आप अपने वॉट्सऐप का लैपटॉप या फिर डेस्क्टॉप पर इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। कंपनी ने वेब यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट दिया है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है। इन्हीं सुविधाओं में सामिल है स्टेट फीचर। वॉट्सऐप मोबाइल यूजर्स को स्टेटस के जरिए फोटो और वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है। अभी तक यह फीचर सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसका इस्तेमाल वेब यूजर्स भी कर सकते हैं।

अगर आप कोई ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां पर आपको अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप यूज करना पड़ता है तो अब आप डेस्कटॉप से डायरेक्ट स्टेटस शेयर कर सकते हैं। अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और कंपनी कुछ बीटा यूजर्स को इसे रोलआउट किया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी पर नजर रखने वाली पॉपुलर वेबसाइट वाबेटाइंफो की तरफ से शेयर की गई है। वाबेटा के मुताबिक जल्द ही वॉट्सऐप के वेब यूजर्स वेब पर भी फोटो, वीडियो के साथ साथ स्टेटस पर टेक्स्ट और सोशल मीडिया लिंक को शेयर कर पाएंगे।

लड़की ने भरी लड़की की मांग: साथ काम करते हुए दो लड़कियों में हो गया प्यार, एक बन गया दुल्हा, एक बन गयी दुल्हन...फिर...

Related Articles

close