Jharkhand News : राज्य सरकार का बड़ा फैसला…15 दिनों में मिलेंगे अब जाति और 30 दिन में आवासीय प्रमाण पत्र

Jharkhand :  हेमंत सोरेन सरकार ने जनता की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है. अब छोटे –छोटे कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

राज्य सरकार ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों के लिए सिटिडन चार्टर जारी किया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा 11 दिसंबर को जारी इस चार्टर में आम लोगों को निर्धारित अवधि में आवश्यक प्रमाण पत्र और जानकारी देनी होगी.

इसमें 15 दिनों के भीतर जाति प्रमाण पत्र व 30 दिनों के अंदर स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र जारी करना आवश्यक किया गया है. विभाग ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि आम लोगों की शिकायत का निष्पादन प्रत्येक सुनिश्चित हो.

मतलब ये कि अब डीसी 15 दिनों के अंदर जाति प्रमाण पत्र उपल्बध कराना सुनिश्चित करेंगे. अगर ऐसा नहीं हो सका तो कोई भी व्यक्ति प्रमंडलीय आयुक्त के यहां अपील कर सकेगा. फिर भी जाती प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर संबंधित व्यक्ति विभाग के प्रधान सचिव के यहां अपील कर सकेग.

Related Articles

close