Jharkhand News : JSSC CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में अब हेमंत सोरेन लिया बड़ा एक्शन !
Jharkhand : सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामले की जांच अब सीआईडी करने वाली है. जी हां! आप सही सुन रहे है. बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
आदेश मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने जांच कराए जाने संबंधी आदेश की कॉपी सीआईडी को सौंप दी है. दूसरी ओर अभ्यर्थियों का एक बड़ा हिस्सा 15 दिसंबर यानी कल कार्यालय का जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने वाला है.
सरकार बनने के एक हफ्ते में जारी किया गया रिजल्ट
राज्य में नई सरकार के गठन के एक हफ्ते के अंदर जेएसएससी ने सीजीएल का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों को 16 से 20 दिसंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच कराने की समय दिया है. इस दौरान जो अभ्यर्थी सर्टिफिकेट जांच नहीं करा पाएंगे. उनके लिए 26-27 दिसंबर का समय तय किया गया है. दूसरी तरफ परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है और मांग कर रहे है कि परीक्षा को रद्द किया जाए.
हाल ही में हजारीबाग जिले में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे थे. उस दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया गया था. ऐसा आरोप अभ्यर्थियों ने लगया है.
21 और 22 सितंबर को ली गई थी परीक्षा
आपको बता दें कि सीजीएल परीक्षा 21 -22 सितंबर को राज्य में 823 केंद्रों पर 3.04 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक सहित कई गड़बड़ियों का आरोप लगाया था. लेकिन जेएसएससी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीकर की सील टूटी होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि रोल नंबर के सीरियल में भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. कॉपियों की जांच की जांच भी सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी.
हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा एक्शन
लेकिन जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग एक बार फिर गहरता देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला किया है. हेमंत सोरेन ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए सीआईडी को आदेश दे दिया है. वहीं दूसरी ओर सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रांची में 15 दिसंबर यानी कल हजारो की संख्या में छात्र जेएसएससी कार्यालय में धरना प्रदशर्न करेंगे. कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन में रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारोस चतरा, गिरिडीह, जमेशदपुर, दुमका, सरायकेला, पलामू और गढ़वा से 4000 से 5000 की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. इसे लेकर ही पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छात्रों को रोकने के लिए बैरेकेडिंग भी की गई है.
घरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट
झारखंड पुलिस के खुफिया विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को पत्र जारी कर अलर्ट कर दिया है. पत्र में बताया गया है कि छात्र 14 नवंबर की देर शाम से ही रांची पहुंचना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में हर जिले के पुलिस अधीक्षक सतर्क रहें और सभी थानों को भी सतर्क करें.
वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. नामकुम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार रहने के लिए कहा गया है.