डीजीपी का तबादला: राज्य सरकार ने देर रात डीजीपी बदलने का दिया आदेश, इन्हें दी गयी जिम्मेदारी, जानिये उनके बारे में …

Transfer of DGP: Late night, the state government ordered to change the DGP, he was given the responsibility, know about him...

DGP change : पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए आलोक राज को डीजीपी पद हटा दिया है। सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी। बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है। विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात थे।

 

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे। 1991 बैच के IPS अफसर विनय कुमार बिहार के नए DGP बनाए गए हैं. विनय कुमार वर्तमान DGP आलोक राज की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा। वे अभी बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के DG हैं। इससे पहले विनय कुमार ADG लॉ एंड ऑर्डर और ADG CID जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 

वे IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। विनय कुमार को एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था। आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।

 

वहीं जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला हो गया है। वे नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद पर तैनात थे. अब उनका ट्रांसफर महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर तैनात कर दिया गया है। वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।

मां को भांजे के साथ संबंध बनाते बेटियों ने देखा, तो मां बन गयी हैवान, किया ऐसा कांड की, कि जानकर रोंगटे...

Related Articles

close