झारखंड: पारा टीचर संघ के जिलाध्यक्ष को मार दी गोली, शादी के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुई घटना

Jharkhand: District President of Para Teacher Association shot, the incident happened while returning from a wedding program.

Para Teacher News: पारा टीचर संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। शिक्षक नेता का नाम सोनू सरदार है। जानकारी के मुताबिक सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

 

घटना उनके बडडीह गांव की है। जानकारी के मुताबिक गम्हरिया थाना क्षेत्र के बडडीह गांव में स्कूल के पास शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। सोनू सरदार गंजिया से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सोनू सरदार जब अपने स्कूल के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

 

वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। सोनू सरदार पारा शिक्षकों के बीच एक प्रभावशाली नेता थे. उनकी हत्या से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।

 

परिवार, स्थानीय लोग और पारा शिक्षक संघ ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इधर पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है। अब ये घटना क्यों घटी, इसे लेकर पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ की है। जल्द ही इस मामले का पुलिस पटाक्षेप कर देगी।

रांची ब्रेकिंग: जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े मारी गोली

Related Articles

close