हेडमास्टर को शो कॉज: …जब शिक्षा मंत्री पहुंचे स्कूल इंस्पेक्शन में, अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी, दो टूक दिये निर्देश, कहा…

Show cause to headmaster: ...when the Education Minister reached the school for inspection, expressed displeasure after seeing the chaos, gave blunt instructions, said...

Education Minister Ramdas Soren: मंत्रियों एक तरफ जहां विभागीय बैठक ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से इंस्पेक्शन का भी दौर चल रहा है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने स्कूल का इस्पेक्शन किया। इस दौरान स्कूल में कमियां देख उन्होंने ना सिर्फ नाराजगी दिखायी, बल्कि हेडमास्टर को शो कॉज नोटिस भी जारी कर दिया है। मंत्री रामदास सोरेन ने जमशेदपुर के टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित निर्मल महतो उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया।

स्कूल में 500 बच्चों का एडमिशन है, लेकिन नियमित रूप से 300 बच्चे ही आते हैं। बाकी के 200 बच्चों के स्कूल नहीं आने पर उन्होंने हैरानी जतायी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि किन कारणों से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, इसे स्कूल प्रबंधन को गंभीरता से लेना चाहिए था और बच्चों के परिवार से संपर्क कर कारणों का पता लगाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से स्कूल के प्राचार्य को शोकॉज करने को कहा है। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में ड्रॉप बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इसको हर हाल में कम करना होगा। मंत्री ने दोपहर में साकची स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस भी निरीक्षण के लिए गये। स्कूल की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रिंसिपल से जानकारी ली।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जिले में लगभग 400 स्कूलों को बंद करवा दिया था। हमारी सरकार उन स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में पहल कर रही है। इन स्कूलों के खुलने से शिक्षा के स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी और बच्चों को नजदीकी स्कूलों में पढ़ाई का अवसर मिलेगा। आपको बता दें कि पहले ही शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने को लेकर शिक्षा मंत्री निर्देश जारी कर चुके हैं।

Related Articles

close