महज 4 साल में हीं आम जनों से प्रशासन तक पहुंची नगर विकास समिति की धमक…समीक्षा बैठक में शामिल किए गए कई ज्वलंत समस्या

बोकारो नगर विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक अभय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता और गौरी शंकर सिंह के संचालन में क्षेत्रीय कार्यालय तारानगर में संपन्न हुई. बैठक में विगत दो माह से किया जा रहे कार्यों की समीक्षा तथा आगामी दिनों के लिए कार्ययोजना बनाई गई.

समिति के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इस संगठन के गठन करने का मुख्य उद्देश्य सरकार एवं जनता के बीच एक सशक्त माध्यम बनने हेतु प्रयास करने का रहा है। सरकार की योजनाएं धरातल पर आम जन तक सहजता पूर्वक पहुंचे साथ ही साथ छोटी-छोटी जन समस्या को लेकर उसके समाधान हेतु सरकार एवं प्रशासनिक अमला तक पहुंचाकर सकारात्मक प्रयास किया जाए इसलिए विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध जन को लेकर नगर विकास समिति का गठन किया गया था। आज अपने 4 वर्ष के कार्यकाल ने समिति ने अपनी कार्यशैली से आमजन के साथ ही प्रशासनिक अमला में भी अपनी विश्वसनीयता बनाई है। आज उसे और सशक्त करने की आवश्यकता है इसके लिए वार्ड स्तर पर समिति को सशक्त करने की दिशा में कार्य योजना बनाई जाएगी।

समिति के संरक्षक सदस्य शिव कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन की इच्छा शक्ति उसके कार्यों की सफलता में सबसे बड़ी आधार बनती है। समिति ने जब भी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ किसी मुद्दे को उठाया है उन सभी पर हर स्तर पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया है। इसी का नतीजा है कि चाहे वह होल्डिंग टैक्स का मामला हो, क्षेत्र में साफ सफाई, सड़क नाली पानी, विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारी, निजी विद्यालय में अधिक से अधिक गरीब बच्चे भी पढ़ सके के अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में बृक्षारोपण, जन जागरूकता अभियान, दामोदर बचाओ अभियान के साथ ही गरगा नदी भी स्वच्छ बने इसके लिए भी बढ़-चढ़कर के अपनी सहभागिता के साथ समिति ने एक सकारात्मक भूमिका निभाई है। समिति के कार्य हमेशा आमजन में चर्चा के विषय रहे हैं।

समिति के संरक्षक सदस्य सह नागरिक कल्याण मंच के संयोजक बाल कृष्ण कुमार ने कहा कि नगर विकास समिति आमजन खासकर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु हमेशा आवाज बनने का प्रयास करती रही है. अब इसे आगे बढ़ाते हुए बैंक, पोस्ट ऑफिस, सरकारी कार्यालय, रेलवे सहित अन्य वैसे सभी जगह जहां पर की वरिष्ठ नागरिकों को अपने किसी न किसी कार्य के लिए आना जाना पड़ता है, वहां उन्हें सभी आवश्यक सुविधा सहजतापूर्वक उपलब्ध हो इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा।

प्रायः लंबी लंबी कतार में बुजुर्ग पुरुष महिला खड़े रहते हैं वैसे सार्वजनिक कार्यक्षेत्र को चिन्हित कर समिति नागरिक सुविधा उपलब्ध उपाय इसके लिए कार्य करेगी। आज की समीक्षा बैठक समिति के वरिष्ठ सदस्य अतीश कुमार सिंह, डॉ सुमन कुमार, राम भजन सिंह, सुबोध कुमार सिंह, लालमुनी देवी, सुनील सिंह, विनोद चौधरी, रामकिंकर माहथा, साधु महतो ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles