आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग निभा रहा अहम भूमिका…जांच और उपचार की मिल रही सुविधा

जमशेदपुर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 2.11.22 को झंडा सिंह मध्य विद्यालय, मानगो में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। डॉक्टर स्मिता एवं डॉक्टर फटिक पाल के द्वारा 235 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया।

41 मरीजों का ब्लड शुगर एवं 12 मरीजों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया, 41 लाभार्थियों को कोविड 19 वैक्सीन करवाया गया, एवं 24 आयुष्मान कार्ड, 34 आभा कार्ड बनाया गया।

उक्त मौके पर लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, एएनएम किरण कुमारी,प्याली महतो ,लैब टेक्नीशियन – नागेश्वर मुर्मु, फार्मासिस्ट – ढोल गोविंद बेरा एवं शहरी सहिया प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
