VIDEO: ऐसी भी होती है घटना सामान बेचने निकले शख्स को लूना पर ही आया हार्ट अटैक, वीडियो हो रहा वायरल!

VIRAL VIDEO- मृत्यु एक शाश्वत सत्य है। ना जाने किस रास्ते से दबे पांव पहुंच जाये। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक फेरी वाले (स्ट्रीट वेंडर) की लूना स्कूटर पर बैठे-बैठे मौत हो गयी।
पहली नजर में वीडियो देखने वाले लोगों को यह दृश्य हैरान कर देने वाला लगता है, क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि वह व्यक्ति थकान के कारण लूना के ऊपर ही सो गया है, हालांकि, जब इस वीडियो की जांच की गई तो एक बेहद दुखद सच सामने आया।
इधर काफी देर तक जब वो स्कूटी पर उसी तरह से सोया दिखा, तो लोगों ने पास जाकर देखा, तब पता चला, उसकी मौत हो गयी है। आशंका है कि हार्ट अटैक (दिल का दौरा) आया था।
वीडियो में फेरी वाला बिल्कुल निष्क्रिय अवस्था में दिखता है, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद यह बात साफ हो गई कि यह मामला सिर्फ थकान का नहीं था, बल्कि उसकी हालत बहुत गंभीर थी।
वायरल वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि शख्स स्कूटी से घूम-घूमकर सामान बेचता था। वो अन्य दिन की तरह घटना वाले दिन भी समान बेचने निकला था, लेकिन इस दौरान अचानक से हार्ट अटैक आया और फिर उसकी जान चली गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में लोग शख्स को घेरे हुए हैं और पुलिस भी मौजूद हैं।
आसपास की गाड़ियों के नंबर प्लेट से पता चला कि वीडियो ओडिशा का है लेकिन ओडिशा के किस शहर का है और कब का है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हम इस वीडियो की पुष्टि भी नहीं कर रहे हैं। इधर वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि काम करते-करते परिवार को पालते-पालते इंसान ऐसे ही चुटकियों में सबको अलविदा कह देता है।
एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की घटनाओं के बाद अब डर लगने लगा है। एक ने लिखा कि एक दो साल से इस तरह के बहुत केस सामने आ रहे हैं, इंसान अचानक अचेत होकर गिरता हे और दम तोड़ देता है, सच में अब जिंदगी का कोई भरोसा नहीं।