झारखंड : रांची में होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी की फिर होगी जांच, निगम की 8 टीमें सक्रिय
Jharkhand: Holding tax irregularities in Ranchi will be investigated again, 8 teams of the corporation are active

रांची। राजधानी रांची में एक बार फिर होल्डिंग टैक्स में की जा रही अनियमितताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी है। नगर निगम के आदेश पर शहर की प्रमुख सड़कों पर स्थित व्यावसायिक और बहुमंजिली इमारतों की रैंडम जांच शुरू की जा रही है। इन इमारतों द्वारा कर दस्तावेजों में जानबूझकर क्षेत्रफल कम दिखाने की आशंका है, जिसे लेकर निगम अब सतर्क हो गया है।
नगर निगम के उप प्रशासक की निगरानी में इस अभियान के लिए आठ जांच टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों को प्रतिदिन जांच रिपोर्ट देने का निर्देश है। जांच के दौरान भवन के वास्तविक क्षेत्रफल की तुलना टैक्स दस्तावेजों से की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई टैक्स चोरी तो नहीं की जा रही।
इसके अलावा, टीम सड़क की चौड़ाई, भवन का वास्तविक उपयोग (आवासीय या व्यावसायिक), और संबंधित ट्रेड लाइसेंस की वैधता की भी जांच करेगी। यदि कोई प्रतिष्ठान आवासीय होल्डिंग लेकर व्यवसाय कर रहा है या बिना लाइसेंस व्यापार कर रहा है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में नगर निगम ने इसी तरह का अभियान चलाया था, जिसमें कई बड़े भवनों द्वारा दोगुना क्षेत्रफल छुपाकर टैक्स चोरी करने के मामले उजागर हुए थे।
इधर, एदलहातू स्थित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को लाइसेंस नहीं लेने के चलते बंद करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसे सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाएगी और नियम उल्लंघन पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।