मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया…नए वोटर से पहचान पत्र बनवाने की अपील…

लातेहार जिले के उपायुक्त भोर सिंह के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी दीपाली भगत ने बुधवार को साईकिल रैली के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मतदाता जागरूकता अभियान प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाला जो मध्य विधालय, टीओपी कार्यालय, फुलसु मोड़ एनएच 22 होते राम मंदिर, बाजार टांड, बस स्टैंड,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक तक पहुंचे।

रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने बैनर पोस्टर लगा कर जागरूकता का संदेश दिया। इस संबंध जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी भगत ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। 1जनवरी 2023 को जिनका उम्र 18 वर्ष पुरा हो रहा है वे सभी नवीन मतदाता संबधित बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 भर कर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएँ ।

आगे कहा कि निराकरण के लिए 8 दिसम्बर तक सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। वहां पहुँच कर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने या हटाने का कार्य कर सकते हैं। जागरूकता रैली में मुख्य रूप से प्रकाश कुमार, शशि शेखर रंजन, शशि कुजुर, एलिजा बेध मिंज सहित कई प्रखंड कर्मी व शिक्षक शिक्षिकाएं रहे।

Related Articles