VIDEO- थाना प्रभारी थाने में घूस लेते पकड़ाये, तो लगे भागने, फिर ACB ने दौड़ाकर पकड़ा, घसीटकर गाड़ी मेंं बैठाया, तो रोने-गिड़गिड़ाने लगे…

VIDEO- When the police station in-charge was caught taking bribe in the police station, he started running away, then the ACB caught him, dragged him and made him sit in the car, then he started crying and pleading...

Thana Prabhari Arrest : फरियादियों से बड़ी बेशर्मी से घूस मांगने वाले…और गरीबों का पैसा लूटकर तिजौरी भरने वाले थाना प्रभारी को जब अपनी पर आयी, तो हाय रे मईया..हाय रे दादा…करने लगे। मामला यूपी के मिर्जापुर का है, जहां घूस लेते हुए थाना प्रभारी को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇 

चील्ह थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, तो वो रोने-गिड़गिड़ाने लगे। दरअसल थाना प्रभारी ने एक छेड़खानी का मामला दर्ज करने के लिए पीड़ित से 30 हजार रुपए की मांग की थी।

 

दरअसल मझगवां गांव के हरि नारायण यादव ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। गुरुवार को जब शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी को रुपए दिए, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

 

थाना प्रभारी को पकड़ने के दौरान वह भागने की कोशिश कर रहे थे। टीम को उन्हें घसीटकर गाड़ी में बैठाना पड़ा। पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते रहे। एंटीकरप्शन टीम उन्हें शहर कोतवाली ले गई। अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

क्या है पूरा मामला 

चील्ह थाना क्षेत्र के शिकायतकर्ता की भांजी के साथ चंदौली के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक के खिलाफ शिकायतकर्ता मुकदमा लिखवाना चाहता था। कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक चक्कर काटा, लेकिन पुलिस ने नहीं कार्रवाई की। मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की डिमांड की।

 

हालांकि शिकायतकर्ता ने इतने पैसे देने से इंकार किया। इसके बाद इसकी शिकायत एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल ईकाई से की गई, एंटी करप्शन की टीम ने शिकायतकर्ता से संपर्क साधा। फिर गुरुवार को शिकायतकर्ता थाना प्रभारी को घूस देने गया। इस दौरान 30000 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी शिव शंकर को थाने में ही पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन एंटी करप्शन की टीम उसे घसीटते हुए शहर कोतवाली ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles