VIDEO – IPS Rupin Sharma In KBC : DGP रूपिन शर्मा पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के हाट सीट पर…बताया- डॉन अबु सलेम को पकड़ने का किस्सा..

नयी दिल्ली। देश का सबसे पापुलर क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। ये शो हर दिन नयी पापुलरिटी बटोर रहा है। इन सबके बीच शो अलग-अलग वर्ग के लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी में अब सीनियर IPS रूपिन शर्मा भी महानायक के सामने क्विज खेलते नजर आयेंगे। IPS RUPIN SHARMA अभी नागालैंड के DGP हैं। रूपिन वहीं पुलिस अफसर हैं, जिन्होंने खतरनाक डान अबु सलेम को गिरफ्तार किया था।

https://youtu.be/kTnPS8ELim8

सोनी ने रूपिन शर्मा का प्रोमो लांच किया है, जिसमें रूपिन शर्मा खुद अबु सलेम को गिरफ्तारी का किस्सा बताते दिख रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन बोलते हैं कि- “आपने एक बहुत ही खौफनाक, वॉन्टेड टेरेरिस्ट को पकड़ा था. जिसपर रुपिन बताते हैं- अबु सलेम, 1993 मुंबई ब्लास्ट के पीछे उसी का हाथ था. इस प्रोमो वीडियो में आगे रुपिन के दोस्तों को भी बोलते हुए दिखाया जाता है. जहां वो सभी रुपिन शर्मा के हौसले की तारीफ कर रहे हैं. इस बात पर आगे अमिताभ बच्चन भी कहते हैं कि- “सर बहुत मुश्किल होता है, लोगों के हृदय को जीतना. बहुत बढ़िया सर”. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने रुपिन का ऑटोग्राफ भी लिया।

रुपिन कहते हैं कि ‘मैं नागालैंड में डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन के रूप में काम करता हूं’. आईपीएस रुपिन शर्मा ने डॉन अबु सलेम को 2005 में पुर्तगाल से पकड़ने में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाया था. रुपिन उस वक्त सीबीआई टीम के लीड थे. उन्होंने 2002 में एक मेल के जरिये अबू सलेम की लोकेशन पुर्तगाल ट्रेस की थी।

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में स्तनपान की महत्व पर विद्यार्थियों को किया जागरूक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कई गणमान्य रहे मौजूद

Related Articles

close