Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2’ देखने आएं फैंस के साथ किया कुछ ऐसा, थिएटर में मच गया हंगामा

Pushpa 2 The Rule: कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल थिएटर में दर्शकों ने उस समय हैरानी और निराशा व्यक्त की, जब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के शो में गलती से पहले पार्ट की जगह इसका दूसरा भाग पहले दिखा दिया गया. दर्शकों ने यह महसूस किया कि फिल्म का पहला भाग दिखाए बिना सीधा दूसरा भाग दिखाया गया, जिससे शो में मौजूद लोग गुस्से में आ गए.

दूसरा भाग पहले दिखाया गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6:30 बजे के शो में दर्शकों ने ‘इंटरवल’ के दौरान ही क्रेडिट रोल देखा. इस चूक से लोग समझ गए कि उन्हें फिल्म का पहला भाग नहीं, बल्कि दूसरा भाग दिखाया जा रहा है.

कुछ दर्शकों ने थिएटर वालों से पैसे वापस करने की मांग की, जबकि कुछ ने फिल्म का पहला भाग दिखाने की मांग की. सिनेपोलिस प्रबंधन ने रात 9 बजे करीब 10 दर्शकों के लिए फिल्म का पहला भाग दिखाया गया और दूसरे दर्शकों को रिफंड देने का भी वादा किया.

दर्शकों का रिएक्शन

थिएटर में मौजूद एक दर्शक ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ‘आजकल गैर-रेखीय कथाओं का दौर है. अगर किसी ने पहली बार ‘पुष्पा 2′ देखी हो, तो उसे यह समझने में मुश्किल होगी कि फिल्म सही क्रम में चल रही है या नहीं.’

सुकुमार की डायरेक्टेड यह फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज़’ का सीक्वल है. ‘पुष्पा 2’ रिलीज के पहले तीन दिनों में ही दुनिया भर में ₹621 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से पहले भी कई सिंगर गोली से हो चुके हैं छलनी.....इन गायकों को उतारा जा चुका है मौत के घाट

फिल्म की कहानी पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लाल चंदन की तस्करी के सिंडिकेट का नेता बन चुका है. वह श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) से शादी कर चुका है, लेकिन अब भी पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के साथ संघर्ष में उलझा हुआ है.

फिल्म का समापन इस तरह से होता है कि यह तीसरे भाग, ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’, के लिए कहानी तैयार करता है. दर्शकों के बीच यह सीरीज पहले से ही बड़ी उत्सुकता का विषय बनी हुई है.

Related Articles

close