VIDEO- आई हूं यूपी-बिहार लूटने….: विदेशी महिला डांसरों के मंच पर बज रहा था “आई हूं यूपी-बिहार लूटने.”…इधर भीड़ को पुलिस लगी “कूटने”
झांसी। जलविहार महोत्सव में विदेशी महिला डांसरों के ठुमके से भीड़ बेकाबू हो गयी। पुलिस के बिना अनुमति के चल रहे डांस प्रोग्राम में रशियन डांसर समेत अन्य डांसरों को बुलाया गया था। कार्यक्रम के बीच में ही भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद यूपी पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल झांसी के मऊरानीपुर में हर साल की तरह इस साल भी प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक एसएसपी झांसी राजेश एस की रोक के बाबजूद स्वीट नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस की मौजूदगी में फूहड़ फिल्मी गानों पर अशोभनीय डांस किया। जिसे देखने आई भीड़ डांस करते हुए देख बेकाबू हो गई।
जब गाना ‘मैं आई यूपी बिहार लूटने’ पर जब महिला डांसर ने डांस शुरू किया तो भीड़ और अधिक बेकाबू हो गई। जिसे देख पुलिस गुस्से में आ गई और उस पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसरों के साथ धुंआधार लाठी चार्ज कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। लाठी चार्ज के दौरान कई दर्शक घायल हुए। इनमें एक युवक की आंख में चोट आई। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है। कार्यक्रम में हंगामा जब हुआ जब कुछ लोग नाच रहे थे और पुलिस ने नाच रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. वहीं घायल व्यक्तियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आंख में चोट लगने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने कहा कि मेले और उत्सव के दौरान हम पर लाठीचार्ज हुआ. डांस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने हमें पीटा और मैं घायल हो गया.