Jharkhand Braking : झारखंड मथुरा प्रसाद महतो बनाए गए झामुमो के मुख्य सचेतक

Jharkhand : झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झामुमो का मुख्य सचेतक बनाया गया है. सदन में इसकी घोषणा की गई. मथुरा महतो टुंडी से विधायक हैं और झामुमो के कद्दावर नेताओं में से एक हैं.

सत्र के आखिरी दिन क्या हुआ   

बता दें सत्र के आखिरी दिन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से जिला खनिज फाउंडेश के वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखा. भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि क्राइम काफी तेजी से फैल रहा है. झारखंड की बेटी, बहु और व्यापारी कैसे सुरक्षित रहे इस पर कोई बोल नहीं रहा. भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि पलामू में 45 से 50 रुपए बोरा बालू मिल रहा है. बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. आजसू विधायक निर्मल महतो ने मांडू को अनुमंडल बनाने और ढ़ाढ़ी प्रखंड को रामगढ़ में शामिल करने की मांग की.

Related Articles

close