OH MY GOD! आग तापने के लिए शख्स ने लकड़ी के बजाय फूंक डाले नोटों के बंडल…ये वीडियो आपको गरीब महसूस करवा देगा!

OH MY GOD! आग तापने के लिए शख्स ने लकड़ी के बजाय फूंक डाले नोटों के बंडल

कहते हैं कि लोगों के पास जब पैसा आ जाता है तो उनकी नजरों में पैसों का मोल कम हो जाता है। लोग उन पैसों को बेवजह खर्च करने लगते हैं। फालतू चीजों को भी महंगे से महंगे दाम पर खरीदते हैं।

ऐसी हरकतों को लोग पैसों में आग लगाना कहते हैं। लेकिन एक शख्स ने सचमुच अपने पैसों में आग लगा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/mr.good.luck_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=542c4cfd-6167-42b7-962d-da6b4d381daf

चिमनी में फेंके नोटों के बंडल

वीडियो में शख्स को अपने घर में बने आग की चिमनी के सामने एक टेबल पर नोटों के बंडलों का ढेर लगा रखा है। आगे वीडियो में उस शख्स को नोटों के उन बंडलों को एक-एक कर आग की चिमनी में फेंकते हुए देखा जा सकता है। काले कोट, टोपी और सनग्लासेज़ पहने शख्स को अपने पैसों में आग लगाते देख यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वह बहुत ही धनवान व्यक्ति होगा। जो आग तापने के लिए लकड़ी के बजाय नोटों के बंडल को ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। पैसों का इस तरह का इस्तेमाल आम लोगों को हैरान कर देता है।OH MY GOD

कौन है नोटों का बंडल जलाने वाला ये व्यक्ति

वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति अमेरिका का रहने वाला है और उसका नाम फेडर बालवानोविच है। शख्स इस तरह के कई और भी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुका है। नोटों को ऐसे जलाने और उन्हें उड़ाने को लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। वीडियो को फेडर बालवानोविच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mr.good.luck_ से शेयर किया है। जिसे अब तक 13 मिलियन लोगों ने देखा और करीब साढ़े 43 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।OH MY GOD

भीषण ब्लास्ट : DSP समेत 25 लोगों की मौत और कई जख्मी,देखें Video

https://www.instagram.com/mrs.good.lucky/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f124db10-cdcf-476f-a669-ff07c11f82d9

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के कमेंट्स की तो बाढ़ सी आ गई। जहां लोगों ने आर्थिक मदद की अपील से लेकर पैसे के मूल्य के प्रति उसकी उपेक्षा की तीखी आलोचना की। कई लोगों ने तो शख्स द्वारा जलाए गए नोटों को नकली बताया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- तुमने जो पैसे जलाए हैं, वे मेरी पूरी जिंदगी बदल देते। दूसरे ने लिखा- ‘भाई, पैसे मत जलाओ। मुझे घर बनाने के लिए बस 5 लाख रुपए चाहिए।’ तीसरे ने लिखा- “ये पैसे मेरे ऊपर फेंक दो भाई।” चौथे ने लिखा- “यह नोट नकली हैं, अगर यह असली है, तो क्या तुम्हें कोई बीमारी है जो तुम्हें इनमें आग लगाए जा रहे हो।” पांचवें ने लिखा- ‘ऐसा क्यों कर रहे हो दोस्त, इससे अच्छा इन पैसों को गरीबों में बांट दो, इस दुनिया में कई बच्चे बिना खाने खाए सो जाते हैं। कई तो भूख से मर भी जाते हैं।’OH MY GODJharkhand : चंपाई सोरेन ने किसे कह दिया उनका अस्तित्व तो पार्टी विशेष के रहमो-करम पर ही टिका है !

Related Articles

close