VIDEO- …अरे मिठाई खाओ ना…निशिकांत दुबे के घर पहुंचे प्रदर्शनकारी, तो सांसद बोले, पहले मिठाई खाओ, कल आओगे तो नाश्ता भी करायेंगे

VIDEO- …Hey, eat sweets… When the protesters reached Nishikant Dubey's house, the MP said, eat sweets first, if you come tomorrow, we will also provide you breakfast.

NSUI Protest near Nishikant Dubey Residence: निशिकांत दुबे का गुरुवार को जुदा अंदाज दिखा। जब निशिकांत दुबे के घर एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे, तो निशिकांत दुबे खुद ही मिठाई की थाली लेकर गेट पर पहुंच गये।

दरअसल, सोनिया गांधी के जॉर्ज सोरोस से लिंक के बीजेपी के दावों पर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शन के लिए NSUI छात्र हाथों में गुलाब का फूल और प्लेकार्ड लेकर पहुंचे, लेकिन इस प्रदर्शन ने नाटकीय रूप तब ले लिया जब केवल पांच मिनट के अंदर ना सिर्फ सांसद निशिकांत दुबे अपने घर का दरवाजा खोल छात्रों से मिलने और बातचीत करने के लिए आए, बल्कि उन्हें लड्डू और मिठाई खिलाते हुए भी दिखे।

NSUI के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा सांसद के घऱ पर पहुंचकर उन्हें गुलाब का फूल दिया। दूसरी ओर संसद के लिए निकल रहे निशिकांत दुबे ने उन कार्यकर्ताओं का न केवल स्वागत किया, बल्कि उन्हें लड्डू भी खिलाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

संसद जाने के लिए अपने घर से निकल रहे निशिकांत दुबे ने उनके घर पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का न केवल स्वागत किया बल्कि लड्डू खिलाने के बाद उन्हें कल फिर आने का न्योता भी दिया।

निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर कल फिर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आते हैं, तो वे उन्हें नाश्ता भी करवाएंगे। निशिकांत दुबे ने पीटीआई से बातचीत में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लेकर यह भी कहा कि ये लोग भ्रमित हैं।

 

वे किसी के बहकावे में आकर यहां आ गए हैं। वे अच्छे लोग हैं, इसलिए मैंने उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने इशारों में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला।निशिकांत दुबे ने कहा है कि आज वे NSUI में हैं…

कल वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बन जाएंगे। मैं उन्हें युवा मोर्चा में लाऊंगा, उन्हें लगेगा कि वे एनएसयूआई में खाली पेट काम कर रहे हैं लेकिन युवा मोर्चा में उन्हें मिठाई, प्यार और स्नेह मिल रहा है।

Related Articles

close