गजब की बारात: शादी में बाराती संग ऊंट, बंदर, बकरी भी नाची, सफाई कर्मचारी के घर आयी ऐसी बारात, दंग रह गये लोग
Amazing wedding procession: Camel, monkey, goat also danced with the wedding procession, such a wedding procession came to the cleaning worker's house, people were stunned.
Azab Gazab Shadi: अब तक आपने तो यही देखा होगा कि दुल्हे के साथ बारात में सिर्फ घोड़ी ही शामिल होती है, लेकिन एक ऐसी शादी की तस्वीर आयी है, जिसमें बारात में घोड़ी तो छोड़िये, ऊंट, बंदर, बकरी भी शामिल हुए। अब इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया में खूबर वायरल हो रहा है। ये बारात राजस्थान के भरतपुर में निकली, जहां डीग में अनोखी बारातमें ऊंट, बंदर, बकरी, ऊंट और लड़कियां डांस करते हुए दिखाई दिये।
बारात में 12 से भी ज्यादा डीजे बैंड और कई देवी- देवताओं की झांकियां भी साथ चली, जिसे देखने के लिए कस्बे के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। जानकारी के मुताबिक डीग की हरिजन बस्ती के रहने वाले जयंत कुमार की बेटी बवीता कुमारी की शादी थी। दुल्हन बवीता के पिता डीग नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है।बारात दिल्ली के जल बिहार विजय कैंप से डीग आई। दूल्हा साहिल के गले में नोटों की मालाएं थी।
इस मौके पर जब साहिल की घुड़चढ़ी निकली तो उसमें 12 से ज्यादा बैंड और डीजे शामिल थे। बारात में बकरी, बंदर, ऊंट, घोड़ा डांस भी रखा गया था। साथ ही ऋषि वाल्मीकि, देवी- देवताओं समेत अनेक भगवान की झांकियां भी सजाकर निकाली गई थी।बारात में ढोल, ताशे, नफरी भी शामिल रहे। बारात में कलाकारों के डांस ग्रुप भी आए, जिनमें गर्ल्स भी आई।
उन्होंने फिल्गी गीतों व डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया। बारात को देखने के लिए कस्बे के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े, वहीं छतों से भी लोगों ने बारात को देखा।बारात दिल्ली से लग्जरी कारों में आई, जिसमें डांसिंग कारें भी शामिल थी। दूल्हे पक्ष के लोगों ने बताया कि बारात का सभी खर्च वर पक्ष की तरफ से वहन किया गया है। दूल्हा साहिल दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। बारात की तस्वीर सोशल मीडिया में खूबर वायरल हो रही है।