ऐ नाजिर…पटक कर मारेंगे, वायरल वीडियो पर जयराम महतो की दो टूक, जहां जहां एग्रेशन की जरूरत होगी वहां …..
O Nazir...we will thrash you, Jairam Mahato bluntly said on the viral video, wherever there is a need for aggression.....
Jairam mahto news: जयराम महतो थोड़ा अलग मिजाज के नेता हैं। वो, जितनी सहजता और सुलभता से लोगों मिलते हैं, गलत होते देख हत्थे से उखड़ भी जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद से उनके एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमे वो लोगों की परेशानी सुनकर तुरंत ही अधिकारियों की खबर लेते हैं। पिछले दिनों थानों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ उनकी तल्खी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, अब एक नाजिर को फटकार लगाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
घुस लेने वालों को पटक के मरेंगे @JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/VPVhMk3KOE
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) December 8, 2024
डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) चीफ जयराम महतो ने घूसखोरी की शिकायत पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी की जमकर खबर ले ली। विधायक इस कदर बिफर गये, कि उन्होंने चेता दिया कि अगर पैसा वापस नहीं किया, तो फिर सुरक्षा लेकर आना। अब जयराम महतो का फटकार लगाते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महतो फोन पर नाजिर से बात कर रहे हैं।
उन्होंने नाजिर से कहा- विधायक से इस टोन में बात करोगो, मारेंगे पटक कर। नाजिर हो कि प्रधानमंत्री। चुपचाप पैसा वापस कीजिए नहीं तो सुरक्षाकर्मी लेकर आइएगा। दरअसल, जयराम के पास लोग घूसखोरी की शिकायत लेकर गए थे। लोगों ने शिकायत की थी कि पैसा ले लिया है और काम नहीं कर रहा है।
वहीं विधानसभा के बाहर जब पत्रकारों ने धमकी भरे वायरल वीडियो को लेकर जयराम महतो से सवाल किया तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि यह वीडियो सही है। उनसे पूछा गया कि क्या कानून बनाने वालों को इस तरह की भाषा बोलनी चाहिए। जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा उचित नहीं है। लेकिन आपको यह जानना होगा कि सरकारी नौकरी करने वाले नाजिर ने एक गरीब मजदूर से 10 हजार रु. घूस लिए हैं।
तीन बार उसने फोन काट दिया। अगर लोग इमानदारी से काम करेंगे तो ना भाषा बदलने की जरुरत होगी और ना भाषा में कड़वाहट लाने की। जयराम महतो ने कहा कि आपको मेरी धमकी दिखी लेकिन गरीबों का शोषण क्यों नहीं दिखा. अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि भाषा में बदलाव सामने वाले पर निर्भर करता है. सौ में से एक मिस्टेक होगा. जहां संविधान की जरूरत होगी, वहां संविधान से चलेंगे और जहां एग्रेशन की जरुरत होगी, वहां एग्रेशन से चलेंगे।