रांची। झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आज कई ट्रेनें या तो स्थगित रहेगी या फिर दूसरे रूट से चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के मध्य रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य को मद्देनजर रखते हुए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। मेगा ब्लाक की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होगी।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

• गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
• गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
• गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
• गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

आज एलेप्पी एक्सट्रेस दूसरे रूट से चलेगी

कोटशिला राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुंजा एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित समय 11.40 बजे के स्थान पर शाम पांच बजे धनबाद से खुलेगी. वहीं यह ट्रेन चंद्रपुरा, राजाबेड़ा, बोकारो व मुरी होकर चलेगी. वहीं 10 अगस्त को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...