IPL की तारीख में हो गया बदलाव, जानिये अब कब शुरू होगा IPL का मुकाबला, जानिये क्या है नया अपडेट
There has been a change in the date of IPL, know when the IPL match will start now, know what is the new update.

IPL 2025 Date Announced: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की तारीख को लेकर ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात का खुलासा किया है। राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च से होगा।
यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. दरअसल, रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) हुई. इसी दौरान यह फैसला लिया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। इसके ठीक बाद 14 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला था। इस वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं मिल पाता। आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जो कि मार्च में पाकिस्तान और यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होंगे. लिहाजा उन्हें आराम नहीं मिल पाता।
क्यों बदल दी गई आईपीएल 2025 की तारीख –
आईपीएल के आगाज की तारीख को क्यों बदला गया है, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसको लेकर अपडेट मिल सकता है। बता दें कि इस सीजन का मेगा ऑक्शन जेद्दा में हुआ था। इसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था।