सीआरपीएफ जवान के घर पर हुआ ऐसा कांड, सूचना पर पहुंची पुलिस की भी निकली गयी चीख…

Crpf Jawan News: सीआरपीएफ जवान ने दिल दहलाने वाला कांड किया है। जवान ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना भोपाल के बंगरसिया स्थित कॉलोनी की है। सीआरपीएफ जवान ने रात 1:30 बजे अपनी पत्नी को गोली मार दी। पत्नी को दो से ज्यादा गोलियां मारी गयी है।

रविकांत वर्मा (35) और पत्नी रेनू वर्मा (32) सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे। ये लोग मूल रूप से भिंड के मिहोना के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक इनके दो बच्चे ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं। रवि 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 में खुद कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं जवान का भी शव था। पास ही पत्नी का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी सर्विस इंसास राइफल और आठ कारतूस मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे रविकांत ने कॉल कर बताया कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों बॉडी का पीएम एम्स में कराया जा रहा है।

 

Related Articles