आलिया को सीढ़ी से उतरते देख नीतू ने जताई चिंता, रणवीर से बोली पकड़ो उसको, देखे Video
मुंबई: रणबीर कपूर आलिया भट्ट और नीतू कपूर को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नीतू अपनी बहू आलिया का ध्यान रखते ही नजर आ रही है। वीडियो में तीनों आपस में बातें करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जैसे ही आलिया सीढ़ियों के करीब आती है, वैसे ही नीतू बेटे रणबीर से आलिया का हाथ पकड़ने को कहती है।
उनकी बात मानने के बाद रणबीर फौरन आलिया का हाथ थाम लेते हैं। ताकि सीढ़ी से उतरने में उन्हें कोई दिक्कत ना हो। हालांकि इस पर आलिया कहती है कि मैं ठीक हूं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस नीतू की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट कह रहे हैं।