Bihar news: लड़की ने अपना ऐसा vedio किया जारी…देख दंग रह गई पुलिस भी

Bihar news : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती ने प्रेमी संग फरार होकर शादी रचा ली। उसके बाद वीडियो जारी कर उसने अपने ही परिवार वालों को असली विलेन करार दिया है। मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इधर युवती के परिजनों ने थाने में अपनी बच्ची के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद लड़की ने वीडियो वायरल कर कहा है कि वह शादी करने के लिए खुद से फरार हुई है। घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म है।

वीडियो में युवती ने कहा है कि वह अपने प्रेमी युवक के साथ तीन चार सालों से प्यार करती है और शादी करना चाहती थी। लेकिन परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इस वजह से भागना पड़ा। उसने कहा है कि प्रेमी ने उसे नहीं भगाया बल्कि उसने ही अपने प्रेमी को भगाकर शादी की है। उसका इसमें कोई दोष नहीं है। वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर आयी है और दिल्ली पहुंचते ही दोनों ने पहले शादी कर ली है। कहा है कि हम दोनों पति-पत्नी के तौर पर साथ रह रहे हैं। अगर मेरे पति या उसके परिजनों को किसी भी केस में फंसाया गया या कुछ होता है तो उसकी जिम्मेवारी उसके परिवार वालों की होगी। लड़की ने अपने चाचा और बड़े भाई का नाम लेकर चेतावनी दी है।

बिहारः छात्रों पर नीतीश सरकार मेहरबान, 16 लाख विद्यार्थियों के लिए 287 करोड़ रुपए जारी

जानकारी के अनुसार लड़की का नाम नंदनी जबकि प्रेमी युवक का नाम रोशन है। दोनों के बीच पिछले तीन-चार सालों से प्यार मोहब्बत का रिश्ता चल रहा था। नंदनी ने खुद को बालिग करार दिया और वह इंटर की छात्रा है। पिछले 10 दिसम्बर को वह अपने कॉलेज के लिए घर से निकली और प्रेमी के साथ फरार हो गयी। बेटी जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को काफी चिंता हुई। काफी खोजबीन के बाज जब कहीं से कोई सुराग नहीं मिला तो औराई थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई दी गई। इस मामले में औराई थाना पुलिस ने कहा है कि केस दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दोनों के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।झारखंड: पारा टीचर संघ के जिलाध्यक्ष को मार दी गोली, शादी के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुई घटना

Related Articles

close