रांची । सदर अस्पताल में कर्मियों से मारपीट मामले में ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष चंदन ठाकुर और उमा काबरा के नेतृत्व में घायलों से मिला। साथ ही वस्तुस्थिति से अवगत हुआ। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, राज्य कमिटी सदस्य बहामूनी हेमरोम के साथ अन्य उपस्थित थे।

घटना की जानकारी लेते एसोसिएशन के पदाधिकारी

कर्मियों की दी सांत्वना कहा एसोसिएशन आपके साथ

एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कर्मियों को आश्वस्त किया की आप अपने आपकी अकेला न समझें। उन्होंने मारपीट में गंभीर रूप से घायल सहायक मेट्रोन तेरेसा हेमरोम और स्टाफ नर्स दीप्ति के परिजनों से भी मुलाकात की एवं ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन हर कदम पर आपके साथ है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कृत संकल्प है। इस संबंध में विभाग तक सूचना उपलब्ध कराएगा।

स्टाफ नर्स दीप्ति आईसीयू में है भर्ती

आपको बता दें कि भर्ती मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल के स्टाफ से मारपीट की थी। भर्ती मरीज k परिजन ने लात घूंसे और बाल खींच कर इस कदर कर्मियों से मारपीट की कर्मिबकी आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था।जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

एसोशिएसन मिला सिविल सर्जन से

एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन से मिला। एवं विरोध दर्ज कराते हुए कहा की हमारे साथी को डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सिविल सर्जन को बताया की घायल कर्मियों की स्थिति काफी गंभीर है एवं अलग-अलग माध्यमों से फोन किया जा रहा है एवं केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे हमारे कर्मी एवं उनके परिजन काफी डरे सहमे है। एसोसिएशन इसका तीखा विरोध करती है एवम आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करती है। मारपीट की घटना भविष्य में पुनरावृति ना हो इसके लिए 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग करती है। ताकि हमारे कर्मी बेखौफ होकर मरीजों की सेवा कर सके।

सिविल सर्जन ने किया आश्वश्त

सिविल सर्जन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की विभाग कर्मियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है एवं इनकी सूचना उच्च पदाधिकारी तक भी भेजी जा चुकी है। किसी भी तरीके के कर्मियों को धमकाने या अप्रिय घटना होती है विभाग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। सुरक्षा के प्रति विभाग गंभीर है। घायल कर्मियों के बेहतर इलाज के लिए जरूरत पड़ी तो उसे उच्च संस्थान भी भेजा जाएगा। कर्मी और उनके परिजन को डराने धमकाने की सूचना पर विभाग अविलंब संज्ञान लेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...