jhaarakhand: ovaishee kee paartee bhee ladegee jhaarakhand mein do seeton par chunaav, ek seet par pratyaashee ka ailaan, doosaree seet ke lie…

रांची। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस एताहुदुल मुसलमीन (एआईएमएम) ने झारखंड में भी इंट्री ले ली है। लोकसभा चुनाव में AIMIM भी प्रत्याशी उतारने जा रहा है। पार्टी कार्यालय नया सराय रांची में पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर और पार्टी संगठन सचिव शाकिर अली ने कहा कि लोकसभा की 14 सीट में से दो सीट पर AIMIM अपनी उम्मीदवार उतार रही है।

पार्टी राजमहल और गोड्डा सीट से अपने प्रत्याशी उतारेगी। पॉल सोरेन राजमहल से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं पार्टी जल्द ही 24 घंटे के अंदर गोड्डा से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। पॉल सोरेन का एआईएमआईएम लोकसभा से लोकसभा चुनाव लड़ने चुनाव में बड़े बदलाव की यह शुरुआत है। उन्होने कहा कि पार्टी का मानना है कि झारखंड अलग राज्य गठन के बाद से अब तक झारखंड में दलितों ,आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी ही नहीं गई है।

भय, भूख ,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं पलायन को इस प्रदेश का मुकद्दर बना दिया गया । झारखंड में आज तक किसी भी पार्टी और सरकार में इसके विकास के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाया है ।जिससे कि वंचित समाज का जीवन स्तर पर सकारात्मक असर पड़े।उन्होंने कहा कि दलित ,अति पिछड़ा, आदिवासी,मुसलमान के हक की लड़ाई पार्टी हमेशा करती रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...