jeemem ke ek aur vidhaayak ne kee bagaavat, paartee ne tikat nahin dee to kiya nirdaleey naamaankan

साहिबगंज । राजमहल लोकसभा सीट से मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जेएमएम के बागी नेता लोबिन हेंब्रम ने नामांकन किया. उन्होंने डीसी ऑफिस पहुंच कर साहिबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती को नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन दाखिल किया. वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद करने श्री हेंब्रम ने कहा कि सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. साथ ही विजय हांसदा को उन्होंने नोट गिनवा बताया.

राजमहल लोकसभा संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को नामांकन के पहले दिन बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया. लोबिन ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती के समक्ष दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर एक सेट में चार प्रस्तावक के साथ पहुंच कर नामांकन-पत्र दाखिल किया.

नामांकन के बाद की सभा

नामांकन के बाद शाम करीब चार बजे कृषि बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में लोबिन ने कहा कि जो लोग मुझे कम करके आंक रहे हैं. उन्हें 4 जून को परिणाम के बाद पछतावा होगा. राजमहल क्षेत्र में उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है. अपनी जीत पक्की बताते हुए लोबिन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उनकी बात न सुनकर जो भूल की है, इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना होगा।

मैं पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता

झारखंड मुक्ति मोर्चा से 30 वर्षों तक पार्टी के एक सच्चे सिपाही के रूप में काम किया. जैसा सुनने को मिल रहा है कि मुझे पार्टी से निकाल दिया जायेगा. मैं कहता हूं मुझे पार्टी से निकाल सकता है, लेकिन गुरु जी के दिल से नहीं निकल सकता. मैं गुरुजी का पक्का शिष्य हूं और गुरुजी के साथ मैं झारखंड राज्य को अलग करने में कदम से कदम मिलाकर आंदोलन किया हूं. मैं आंदोलनकारी हूं. मैं यह चुनाव अपने लिए नहीं बल्कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के जनता के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. राज्य के आदिवासी-मूलवासी के लिए चुनाव लड़ रहा हूं.

झारखंड में अंतिम चरण में होगा चुनाव

सातवें चरण में होनेवाले राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 14 मई तक नामांकन फाइल किया जा सकेगा. उसके बाद 15 मई को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की तिथि 17 मई है. 1 जून को वोटिंग और 4 जून को मतगणना होगी. उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...