mantree aalamageer aalam ke aapt sachiv honge saspend ! karodapati naukar ke saath sanjeev laal bheje gae jel

रांची। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव व झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल को निलंबित करने की तैयारी की जा रही है. ईडी के द्वारा उन्हें 6 मई की देर रात में ही गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें ईडी के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. ऐसे में सरकार उन्हें सस्पेंड करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही इस संबंध में संचिका बढ़ायी जायेगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सहमति के बाद इस संबंध में कार्मिक विभाग आदेश जारी करेगा.

6 दिन की मिली रिमांड

झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश किया वहां से कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड को मंजूरी दे दी. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है. अब ईडी को पूछताछ के लिए 13 मई तक का समय मिला है और ये रिमांड अवधि कल यानी बुधवार से शुरू होगी. बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड ही दी दी. न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इसे अस्वीकार करते हुए सिर्फ 6 दिन की ही रिमांड दी. दोनों की रिमांड अवधि 13 मई को समाप्त होगी.

वेतन 15 हजार, घर में मिले 30 करोड़

आलमगीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? नोटों के जखीरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे शेयर करने वाले कई लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि जब नौकर के यहां 25-30 करोड़ के नोट मिल रहे हैं तो उसके मालिक नोटों के कितने बड़े पहाड़ पर बैठे होंगे?

मालूम हो की मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की सुबह से रात तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान जहांगीर आलम के घर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालयल) को 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश मिले. बता दें कि छापेमारी के दौरान नोट गिनने के लिए करीब 5 मशीनें मंगाई गई थीं, जिसमें से एक खराब भी हो गई थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...