दारोगा जी को पसंद नहीं पुलिस की वर्दी: बनियान-नेकर पहनकर काम करने का Video वायरल
उत्तर प्रदेश : संभल जनपद की जिजोड़ा चौकी पर तैनात दरोगा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नेकर बनियान में नजर आ रहा है। चौकी पर तैनात दरोगा इसी हालत में काम कर रहा था और बाकी का स्टाफ भी सादे कपड़ों में वीडियो में दिखाई दे रहा है। बिना वर्दी के थाने पर मौजूद स्टाफ की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
कुछ दिन पहले बरेली जोन के एडीजी ने मंडल के सभी जनपद के एसपी को पत्र जारी किया था। इस पत्र में पुलिस कर्मियों से अनुशासन का पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। एडीजी द्वारा जारी पत्र में साफ तौर पर कहा गया था कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। संभल में पुलिस चौकी में बिना वर्दी के नजर आ रहे जिम्मेदार अफसरों की हरकत से साफ नजर आ रहा है कि एडीजी के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
चौकी में नेकर बनियान पहने दरोगा का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जो संभल जिले के जनपद में थाना क्षेत्र राजपुरा की जिजोड़ा पुलिस चौकी में तैनात है। दरोगा का इस हालत में काम करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर बरेली एसपी के पीआरओ का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले पुलिस कर्मियों को लेकर भी कहा गया था कि यदि वर्दी में कोई भी पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया पर रील्स बनाता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हाल ही में मुरादाबाद में इंस्टाग्राम रिल्स बनाने पर दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है।