हैरान कर देने वाली घटना…….पत‍ि को नींद की गोली खि‍लाकर रात में ससुर के पास चली जाती थी बहू, ससुर ने की अब आत्माहत्या….

झांसी। झांसी में र‍िश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध बन गए। बहू अपने पत‍ि को नींद की गोली खि‍लाकर रोज रात में ससुर के बाद चली जाती थी। यही नहीं दोनों एक साथ बैठकर शराब भी पीते थे। ये नाजायत रिश्ता परिवार वालों के सामने आ गया, ज‍िसके बाद ससुर ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने अपनी पत्नी से फोन पर माफी भी मांगी।

टोड़ीफतेहपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 48 वर्षीय वियक्ती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रवि की पत्नी की लगभग 20 साल पहले मौत हो गई थी। उसकी कोई संतान नहीं थी। पत्नी की मौत के बाद रवि के परिजनों ने एक महिला से शादी करा दी। महिला के पति की मौत हो गई थी और उसका एक चार साल का बेटा था। शादी के बाद शांत‍ि देवी पति और पुत्र के साथ रहने लगी।

शांति देवी ने बताया क‍ि बेटे की शादी के बाद से ही बहू उसे प्रताड़ित करने लगी। शांत‍ि ने बताया क‍ि कुछ समय बाद उसने अपने पत‍ि रवि को बहू के साथ आपत्त‍िजनक स्‍थि‍ति में देख ल‍िया। दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, ज‍िससे वह डर गई। ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे।

शांति ने बताया क‍ि वह मायके में थी, तभी शनिवार को पति का फोन आया और बोला, मैं जहर खा रहा हूं, मैं गलत क‍िया है और ज्‍यादा शराब पी ली है। इसके बाद फोन कट गया। बाद में पता चला कि पति ने जहर खा लिया है। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सक्सेस स्टोरी: LOVE में ब्रेकअप हुआ तो डिप्रेशन में गई छात्रा, कोटा में डिप्रेशन से निकल IIT किया ब्रेक, आज हैं इस मुकाम पर

Related Articles

close