पलामू : TSPC उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच ट्रैक्टर में लगाई आग, 14 लाख का हुआ नुकसान

पलामू: पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने देर रात उत्पात मचाया है।दरअसल, टीएसपीसी के उग्रवादियों ने कुछ कर्मियों को बंधक बनाने के बाद ईट भट्ठा के पास खड़ी पांच ट्रैक्टर में आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना से करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है।
नक्सलियों का एक हथियार बंद दस्ता 15 से 20 की संख्या में नावाबाजार थाना के कंडा घाटी के पास मौजूद एसकेएम नामक ईंट भट्ठा पर पंहुचा था. ईंट भट्टा पर पहुंचने पर नक्सलियों के दस्ते मजदूरों को अपने कब्जे में लेकर एक तरफ कर दिया और ट्रैक्टर से तेल निकालकर सभी में आग लगा दी. इस आगजनी में तीन ट्रैक्टर जल गए जबकि दो ट्रैक्टरों को मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के जैप, आईआरबी के साथ साथ जिला बल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि घटनास्थल से किसी भी नक्सली संगठन का पर्चा बरामद नहीं हुआ है।
आशंका जताई जा रही है कि लेवी के लिए प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है और मामले की छानबीन कर रही है. एक लंबे अरसे के बाद नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, इससे यहां के लोगों में दहशत है. बता दें कि ये घटनास्थल नेशनल हाइवे 98 से 100 मीटर की दूरी पर हैं।