झारखंड : रिम्स के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, प्रोन्नति का रास्ता साफ

रिम्स के डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रिम्स बनने के बाद पूर्व से वहां कार्यरत चिकित्सक जल्द ही प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किए जाएंगे. मंत्री परिषद ने पूर्व से कार्यरत राज्य सरकार के चिकित्सकों के लिए पद सृजन की अनुमति प्रदान करते हुए उनकी प्रोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है.

16 पद सृजित किए गए

उक्त चिकित्सकों की प्रोन्नति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में प्रोन्नत 34 एसोसिएट प्रोफेसर के साथ ही प्रोफेसर के 16 पद सृजित किए हैं. एसोसिएट प्रोफेसर के 34 पदों में से 16 चिकित्सक रिटायर कर चुके हैं, जबकि 16 कार्यरत हैं.

बता दें कि ये सभी वैसे चिकित्सक हैं, जो वर्ष 2002 में सरकार द्वारा नियुक्त थे. रिम्स बनने के बाद विभिन्न विभागीय अधिसूचना के माध्यम उन्हें रिम्स में पदस्थापित किया गया. इनके द्वारा दिए गए शपथपत्र के आलोक में विभाग के द्वारा लियेन पर सेवानिवृत्ति तक कार्यरत रहेंगे.

अपर मुख्य सचिव ने क्या कहा

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के अनुसार उक्त चिकित्सकों को रिम्स द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दी गयी, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने 07 मार्च 2017 को संपुष्ट कर दिया. उल्लेखनीय है कि उक्त सरकारी सह प्राध्यापकों से कनीय झारखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दी जा चुकी है.

Related Articles