खबर अलग हटके ! झारखंड…शादी के मंडप से दुल्हन सीधे पहुंच गयी एग्जाम सेंटर, परीक्षा सेंटर के बाहर इंतजार करता रहा दुल्हा

खबर अलग हटके | झारखंड: शिक्षा आज के दौर में कितनी जरूरी है, ये सीख हमें दुल्हन पूजा से लेनी चाहिये। पूजा शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बाद सीधे एग्जाम सेंटर पहुंच गयी। ये प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला गिरिडीह के आरके महिला कॉलेज के परीक्षा केंद्र में, जहां नई नवेली दुल्हन शादी के अगले ही दिन परीक्षा देने पहुंची, और उसका दूल्हा बाहर बैठकर उसका इंतजार करता रहा।
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी राजकुमार यादव की बेटी पूजा कुमारी की, जो बीए सेमेस्टर-1 की छात्रा है। पूजा की शादी 9 मई को गिरिडीह के धारियाडीह निवासी विकास यादव से तय थी। शादी की पूरी रस्में 9 मई की रात से शुरू हुईं और 10 मई की सुबह तक चलीं।
शादी और परीक्षा की टक्कर – पूजा ने चुना शिक्षा का रास्ता
हालांकि शादी की तैयारियों के बीच पूजा को यह भी पता था कि 10 मई को उसकी यूनिवर्सिटी की परीक्षा है। इस बात को उसने अपने होने वाले पति विकास से साझा किया। पूजा की इच्छा थी कि वह किसी भी कीमत पर परीक्षा दे, और उसके इस फैसले का दूल्हे विकास यादव ने पूरी तरह समर्थन किया।
शादी की सभी रस्में जल्दी-जल्दी पूरी की गईं और विदाई की सीधी गाड़ी परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुई। सुबह जब कॉलेज परिसर में शादी के लाल जोड़े में सजी एक युवती को परीक्षा भवन में दाखिल होते देखा गया, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
बाहर इंतजार करता रहा दूल्हा, लोग बोले – यह है असली जोड़ी
परीक्षा केंद्र के बाहर दूल्हा विकास यादव अपनी पत्नी पूजा का शांत भाव से इंतजार करता रहा। न तो कोई दिखावा, न कोई शिकायत। सिर्फ समर्थन, प्रेम और प्रेरणा की मिसाल। कॉलेज स्टाफ, परीक्षार्थियों और स्थानीय लोगों ने इस जोड़ी के इस फैसले को सलाम किया।
लोगों में चर्चा का विषय बनी यह अनोखी शादी
पूजा और विकास की यह कहानी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं –”जहां अधिकतर लोग शादी के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, वहां यह नवविवाहित जोड़ा समाज के लिए एक प्रेरणा है।”
झारखंड : जमशेदपुर के इस होटल के 2 कमरों में उस रात क्या हुआ कि लड़की ने लगा ली फांसी