जब देश एकजुट होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं…..ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन…..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने विशेष संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसके रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जब देश एकजुट होता है, तब फौलादी फैसले लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भले ही सीमा पर सैन्य तैयारी की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर करारा प्रहार किया।
बहावलपुर और मुरीदके: आतंक के अड्डे, अब खंडहर
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दो प्रमुख आतंकवादी ठिकानों — बहावलपुर और मुरीदके — का विशेष रूप से नाम लेते हुए कहा, “ये सिर्फ इलाके नहीं थे, बल्कि आतंकवाद की यूनिवर्सिटीज़ बन चुके थे, जिन्हें हमारी बहादुर सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्वस्त कर दिया।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि विश्व में जहां-जहां बड़े आतंकी हमले हुए — चाहे वह अमेरिका का 9/11 हो या लंदन के बम धमाके — उनके तार इन ही ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।
सेना के पराक्रम को बहनों-बेटियों को समर्पित
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में देश की सेना को नमन करते हुए कहा, “मैं हमारे वीर जवानों के पराक्रम को देश की सभी बहन-बेटियों को समर्पित करता हूं।” यह संदेश केवल सैन्य ताकत का नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामाजिक शक्ति और एकता का भी प्रतीक बनकर उभरा।
ऑपरेशन सिंदूर: निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जहां से आतंक की जड़ें फूटती हैं, वहीं तक पहुंचेगी।