झारखंड : चतरा में अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर चलायी अंधाधुंध गोलियां, हालत नाजुक; जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand: Criminals fired indiscriminately at a land dealer in Chatra, condition critical; Police engaged in investigation

चतरा जिले में दिन दहाड़े एक जमीन करोबारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. कारोबीरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही टीम अपराधियों की टीम जांच में जुट गई है.
इस पूरे वारदात को अपराधियों ने चतरा-डोभी मुख्यमार्ग (एनएच 22) पर डीएवी स्कूल के समीप बभने शिव मंदिर के पास अजांम दिया. जहां कारोबारी बंधु यादव को अपराधियों ने गोली मारी.
अपराधियों ने दर्जनों गोलियां चलाई
बताया जा रहा है कि बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बंधु यादव के पेट और छाती में आधा दर्जन गोलियां दागीं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पूरे वारदात को अजांम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
डॉक्टरों ने किया रिम्स रेफर
इधर, पुलिस को मामले सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बंधु को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, बंधु यादव जमीन कारोबारी हैं और इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश या जमीन विवाद हो सकता है. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है.