झारखंड हाईकोर्ट में आज से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश

Summer vacation in Jharkhand High Court from today till June 6

झारखंड हाईकोर्ट में 12 मई यानि आज से 6 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. हालांकि केस की सुनवाई होती रहेगी. अवकाश के दौरान खंडपीठ भी बैठेगी. इसमें केवल बहुत जरूरी मामलों पर ही सुनवाई की जाएगी.

बताया गया कि सुबह आठ बजे से कोर्ट बैठेगी. इसके बाद नौ जून से दिवाकालीन कोर्ट शुरू होगा. इस दौरान न्यायालय में नौ दिन वेकेशन बेंच बेठेगी. इस सिंगल बेंच में केवल अर्जेंन्ट सिविल और क्रिमिनल केस की सुनवाई होगी.

Related Articles