14 नवंबर को चिराग पासवान खोलेंगे राज्य सरकार का कच्चा चिट्ठा…जन भागीदारी के लिए डा अच्युतानंद ने की अपील

मुजफ्फरपुर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे। जन समस्या के समस्या समाधान के विफलता पर लोजपा सांसद चिराग पासवान आवाज बुलंद करेंगे। एजेंडे में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, निजीकरण, प्रशासनिक अराजकता व तानाशाही, शराबबंदी कानून पर सरकार की विफलता, संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारी एवं जीविका कैडरों का आर्थिक शोषण, शिक्षक एवं अतिथि प्राध्यापकों को समान काम के लिए समान वेतन व नियमितीकरण नही करने, वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त नही करने सहित आम जनता की अन्य समस्याओ के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
सरकार के गलत नीतियों पर अंकुश लगाने के लिए 14 नवंबर 2022 (सोमवार) समय-11बजे दिन को आम्रपाली ऑडिटोरियम, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर के सभागार में एक जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस जन-संवाद में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद माननीय चिराग पासवान जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रो एवं संगठनो के प्रबुद्ध लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
पूर्व विधायक ने की अपील
पूर्व विधायक डा अच्युतानंद ने आम जन मानस से अपील कर कहा है की आप सभी महानुभाव से विनम्र आग्रह है कि इस जन-संवाद कार्यक्रम को पूरे तन-मन-धन, सहभागिता और एकजुटता से ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।
निवेदक:-
डाॅ. अच्युतानंद
पूर्व विधायक, जंदाहा एवं महनार, राष्ट्रीय महासचिव