पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व DSP, इंस्पेक्टर व दारोगा पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
प्रयागराज। पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में पूर्व DSP, इंस्पेक्टर व स्टेनों के लिए मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला 2017 का है, छह साल बाद इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है। जिन तीन पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है, उसनमें देशराज डीएसपी के पद से अब रिटायर हो चुके हैं। वहीं इंस्पेक्टर संजय सिंह चंदौली और स्टेनो सुनील राय की प्रतापगढ़ जनपद में तैनाती है।
दरअसल, प्रयागराज में एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में 2017 में दरोगा सुनील राय और खुल्दाबाद थाना प्रभारी संजय सिंह के बीच हंडिया थाना प्रभारी बनाए जाने को लेकर मोबाइल पर लेनदेन संबंधित बातचीत हुई थी। इस बातचीत का आडियो भी वायरल हो गया था। मामले में प्रतापगढ़ के एसपी ने जांच की। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, डीएसपी देशराज प्रजापति और दारोगा सुनील राय ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों का लेनदेन किया है।
एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में तैनात सुनील राय पुलिसकर्मियों और इंस्पेक्टरों का मनचाहे स्थान पर ट्रांसफर पोस्टिंग कराता था इसके बदले वह मोटी रकम भी लेता था। आडियो में भी इसकी पुष्टि हुई है अब इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।