GOLD Price : अचानक सस्ता हुआ सोना, सोने की खरीदी करने वाले रेट देखकर हो जायेंगे खुश, जानिये आज कितना सस्ता मिल रहा सोना, चांदी के भी भाव जानिये

नयी दिल्ली। सोने की खरीदी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों (Gold Price Weekly) में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, गोल्ड की कीमतें (Gold Price) अभी भी 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े ऊपर है। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 मई को 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 5 मई 2023 को गोल्ड का भाव 61,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. पूरे हफ्ते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में इसकी कीमतें काफी बढ़ सकती है, जिससे सबकी जेब का बजट बिगड़ना तय है। शनिवार सुबह 24 कैरेट और 22 कैरेट (10 ग्राम) में कमी देखने को मिली। इसके साथ ही 13 मई (शनिवार) तक भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,960 रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,840 रुपये रही। बीते 24 घंटों में दाममें 620 रुपये की भारी गिरावट आई।

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 61,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 61,370 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया। बुधवार को सोने की कीमतें 61,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं। गुरुवार को सोने का रेट 61,539 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को कीमतों में गिरावट आई और ये 61,037 रुपये पर क्लोज हुईं। पूरे हफ्ते कीमतें ऊपर-नीचे होती रहीं। गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमत 62,130 रुपये पर कारोबार कर रही थी। चांदी की कीमत में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई। 1 किलो चांदी की कीमत 77,600 रुपये थी। दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56,950 रुपये पर है।

कैबिनेट के 30 फैसले: चंपाई कैबिनेट में लगी फैसलों की झड़ी, पढ़िये झारखंड सरकार के सभी फैसले एक क्लिक में...

चांदी का क्या है रेट
मांग घटने के बाद कारोबारियों ने सौदे कम किए तो चांदी का रेट भी काम हो गया। शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 688 रुपये की गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध का भाव 688 रुपये या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,120 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 15,614 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.04 प्रतिशत गिरकर 24.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Related Articles

close