सस्ता हुआ सोना: 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना, आज इतने घटे दाम, जानिए लेटेस्ट रेट

पिछले कुछ समय से गोल्ड के दाम (Gold Rate) में खूब गिरावट हुई है. मंगलवार को भी इसके दाम में 500 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. सोना MCX पर 70 हजार प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव (Silver Rates) में 1200 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. चांदी के भाव MCX पर 81280 रुपये प्रति किलो थे. वहीं 16 अप्रैल से तुलना करें तो गोल्ड रेट में करीब 4 हजार की कमी आई है।

16 अप्रैल को MCX पर सोना 74 हजार के करीब पहुंच चुका था, लेकिन उसके बाद से इसके दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सोने की कीमत (Gold Price) 14 दिनों के दौरान करीब 4 हजार रुपये घटकर 70980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. मंगलवार को सिर्फ गोल्ड रेट 622 रुपये कम हुआ है. वहीं चांदी की बात करें तो 16 अप्रैल को जून वायदा के लिए 85 हजार रुपये प्रति 10 किलो था, जो करीब 4 हजार रुपये किलो कम होकर 81280 रुपये पर पहुंच गया है।

Jharkhand Job : प्राइवेट सेक्‍टर में अब इस नियम से होगी बहाली.... 40 हजार की सैलरी वाली 75% नौकरी स्थानीय को देने के मामले में विभागों को दिशा निर्देश जारी

Related Articles

close